गडौरा/महराजगंज

कोरोना वायरस कोविड 19 से बचाव हेतु इंडो नेपाल सीमा से सटे ग्रामसभा किशुनपुर में ठूठीबारी विकास मंच के द्वारा नागरिकों को बचाव के साथ ही डेटॉल सोप का वितरण किया।ग्रामसभा में सार्वजनिक जगहों पर जागरूकता अभियान चला कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए स्वच्छ्ता अपनाने के साथ ही भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने के साथ ही मास्क लगाने, नियमित रूप से साबुन से हाथ धोने और सेनेटाइजर का प्रयोग करने को प्रेरित किया गया।
जागरूकता अभियान के संस्था के अध्यक्ष आशुतोष ने कहा कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है जिसपर बिना जनसहभागिता के काबू पाना मुश्किल है। हम लोगों को नियमित रूप से साबुन से हाथ धोने तथा खांसने छींकने वक्त मुंह नाक को रूमाल से ढकने के साथ ही आंख , नाक, कान व मूंह को छूने से बचना चाहिए।जाने का प्रयास करना चाहिये।देश में फैले महामारी कोरोना वायरस से बचने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की अपील पर
22 मार्च को सभी लोग सवेरे 7 बजे से रात 9 बजे तक घर पर ही रहे तथा शाम 5 बजे घर के दरवाजे पर ताली, घंटी, बर्तन बजा कर इस महामारी में समाप्त करने में सहयोग दे।
ग्राम प्रधान राजकुमार सहानी ने बताया खांसी, बुखार व जुकाम होने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर चिकित्सक से परामर्श लेने के बाद ही दवा ले।इस दौरान रामानंद प्रजापति ,संगीता देवी (संगिनी),श्रीमला (आशा),उर्मिला,(आशा),उषा (आशा),सौरभ,देवव्रत, नवरत्न निगम,बिट्टू,सन्नी,बंटी,राहुल,रविप्रताप त्रिपाठी,महेश आदि मौजूद रहे।
Star Public News Online Latest News