निचलौल: कोरोना वायरस जैसे ख़तरनाक बीमारी से लड़ने के लिए आदर्श नगर पंचायत निचलौल अध्यक्ष श्री विश्वनाथ मद्धेशिया, उपजिलाधिकारी महोदय,तहसीलदार महोदय व अधिशासी अधिकारी के द्वारा मास्क,डेटाल साबुन,व दस्ताना बाटते हुए….एन्टी लार्वा नाशक दवा का छिड़काव व सेनिटाइज़र से हाथ धुलाकर अपने आप को सुरक्षित रखने का संदेश दिया…व नगर के मुह्हले में स्वयं घूमकर विधिवत साफ़ सफ़ाई कराते हुए…सभी से हाथ जोड़कर कर साफ़ सफ़ाई रखने व कराने में सहयोग करने का निवेदन किया…
आदर्श नगर पंचायत अध्यक्ष विश्वनाथ मद्धेशिया ने कोरोना वायरस जैसे ख़तरनाक बीमारी से लड़ने के लिए अपने सम्मानित निचलौल नगर वासियों के बीच जाकर भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि हमे अपने सारे काम छोड़के 22 मार्च को सुबह 7 बजे से लेकर रात को 9 बजे तक घर से बाहर न निकल कर जनता कर्फ्यू ,को सफल बनाने में सहयोग करने को कहा…
*रिपोर्ट सूरज मद्धेशिया तहसील ब्यूरो निचलौल*