*संवाददाता रमेश मेसे*
मुंबई. गुरुवार को प्रसिद्ध महालक्ष्मी मंदिर और इसके पास स्थित हाजी अली दरगाह को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। इससे पहले बुधवार तक महाराष्ट्र के सभी बड़े मंदिरों को बंद कर दिया गया था। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने गुरुवार को बताया कि राज्य में 49 मरीज कोरोना से पीड़ित हैं। पिछले 12 घंटे में राज्य में 7 नए मामले सामने आये हैं।
सिद्धिविनायक: संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट ने बप्पा के दरबार को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है। हालांकि, अभी भी हर रोज सैंकड़ों लोग मंदिर के बाहर जाकर बप्पा को नमन कर रहे हैं। 200 साल में यह पहली बार है जब सिद्धिविनायक को भक्तों के लिए बंद किया गया है।
शिर्डी: साईं धाम मंदिर को भी भक्तों के लिए बंद कर दिया गया है। हालांकि, ट्रस्ट का हॉस्पिटल खुला रहेगा। आजादी के पहले अंग्रेजों के शासनकाल में साईं मंदिर को इस तरह से बंद किया गया था।