*कोरोना वायरस से डरने की कोई जरूरत नही-डा जितेंद वर्मा*

*आयुष आपके द्वार शिविर में उमड़ी मरीजों की भीड़*

*कोंच(जालौन)* मंगलबार को तहसील परिसर में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसाइटी के निर्देशन में राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय कोंच द्वारा पोषण पखवाड़ा स्वास्थ्य शिविर परिचर्चा एव कोरोना वायरस जाग रूकता शिविर का आयोजन किया गया इस अवसर पर चिकित्साधिकारी डॉ जितेंद वर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस से डरने की कोई जरूरत नही है इस वायरस से बचाव ही एक साव धानी है उन्होंने कहा कि इस वायरस से सबको बचना है इस वायरस से बचने के लिये अपने घर और हाथों की साफ सफाई बराबर करते रहे हो सके तो अपने मुहं पर मास्क लगाकर ही निकले और खांसने और झीकने पर रुमाल या तिसु पेपर जरूर रखे और खांसी आते वक्त लोगो से दूरियां वनाये उन्होंने इस शिविर में करीबन 170 मरीजो का स्वा स्थ्य परीक्षण कर रोगों के निदान के लिये दवाएं दी है उन्होंने एनीमिया रोग की जानकारी दी डॉ जितेंद वर्मा ने बताया है कि जब खून में हीमोग्लोबिन की मात्रा जरूरत से कम हो तो उसे एनीमिया कहते है इस रोग में हथेली व पैरों के तलवे में पीला पन होना नाखूनों में पीलापन होना जीभ व होंटो में पीलापन होना ही इसकी पह चान है इस बीमारी की रोकथाम के लिए अच्छा ताजा विटामिन युक्त खाना खाना चाहिये इस शिविर में फार्मासिस्ट अवधेश दीक्षित वन्दना कुशवाहा अर्जुन सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे

*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर*

Check Also

एस डी एम की अध्यक्षता मे हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

🔊 Listen to this कोंच(जालौन)तहसील सभागार कोंच में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया …