*कारखानों से निकला काले रंग का जहरीला बदबूदार पानी नदी के रास्ते भारत में आने से खेतो, जानवरों एवं इन्सानो के लिए दिक्कत*

ठूठीबारी/महराजगंज: पड़ोसी राष्ट्र नेपाल की कल कारखानों से निकला काले रंग का जहरीला बदबूदार पानी नेपाल के नदी से होकर भारतीय क्षेत्र के ठूठीबारी झरही नदी में बहकर आ रहा है। नदी में गंदे जहरीले व बदबूदार काले पानी से लोगो के जन जीवन पर भारी असर पड़ सकता है।

वही लोगो का कहना है कि नेपाल से आ रहे जहरीली बदबूदार काले रंग के पानी भारतीय क्षेत्र में प्रवेश होने से झरही नदी के पानी से हमारे खेतों व पशुओं को काफी नुकसान पहुंच रहा है। साथ ही जहरीले पानी से दुर्गंध भी आ रहा है।

नेपाल के नवलपरासी से होकर बहने वाली झरही उर्फ प्यास नदी भारतीय सीमा क्षेत्र के ठूठीबारी स्थित कोतवाली के सटे पश्चिम होकर राजाबारी, डगरुपुर, नवडिहवां, खैरहवांजंगल, दोमुहाने, बकुलडीहा, सुकरहर, सिहाभार आदि दर्जनों गांव से होते हुए सोहगीबरवां वन्य जीव के मधवलियां रेंज से होकर बहता है। उक्त नदी के जल से नदी के आस पास गांव के पशु पालकों के पशु एवं जंगली जानवर अपनी प्यास बुझाते हैं। लेकिन बीते कई दिन से इस नदी मे नेपाल के फैक्ट्री के गंदे बदबूदार जहरीले पानी को भारतीय क्षेत्र में आ रहा है। जिससे पशुओ के बीमार होने की संभावना बनी रहती है। इलाके के पशुपालकों का कहना है नदी के पानी के प्रदूषित होने से उनके पशुओं के जान का खतरा है। वहीं गंदे बदबूदार पानी से नदी किनारे बसे ग्रामीण बदबू के कारण नाक बंद कर आ जा रहे हैं।

नदी के गंदे पानी से पशु एवं जंगली जानवरों के स्वास्थ्य पर खतरा मडराने के साथ ही क्षेत्र मे संक्रामक रोग फैलने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। वही लोगो का कहना हैं कि यदि जहरीला काले रंग के पानी को नेपाल से आने से रोका नहीं गया तो नहर से सिचाई करने वाले किसानों, पशु पालकों एवं नदी व नहरों के आसपास बसे गांवो व शहरों मे संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है।

*संवाददाता श्याम निगम*

Check Also

घर के फंदे लटका मिला विवाहिता का शव 

🔊 Listen to this निचलौल, स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रुद्रौली निवासी एक महिला …