मिठौरा/महराजगंज: सड़क हादसे में एक बाइक ने बालक को ठोकर मार दी। जिससे बालक व चालक दोनों को गंभीर रूप से धायल हो गए।
बता दे कि आज सुबह करीब 06 बजे सिंदुरिया के तरफ से आ रही बाइक ने मिठौरा चौराहे पर 14 वर्षी बालक को टक्कर मार दी जिससे बालक को गंभीर रूप से चोट आई बाइक चालक राधेश्याम पुत्र बहादुर निषाद सदर कोतवली महराजगंज के घमहा से जयश्री के लिए जा रहा था तभी मिठौरा चौराहे पर रोड पार कर रहे बालक दुर्गेश पुत्र दुर्योधन निषाद उम्र 14 वर्ष को टक्कर मार दी टक्कर लगने से बालक की बाया पर फैक्चर हो गया।जिसे दोनों घायलों को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 108 एम्बुलेंस से पहुँचाया गया। जहाँ बाइक चालक का उपचार चल रही है वही बालक की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मौके पर पहुंची मिठौरा पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है।
Check Also
घर के फंदे लटका मिला विवाहिता का शव
🔊 Listen to this निचलौल, स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रुद्रौली निवासी एक महिला …