
*कोंच(जालौन)* शनिवार को सुबह के समय एसडीएम अशोक कुमार वर्मा ने एक गिट्टी से भरे डम्फर को उस समय पकड लिया जब वह भोगनीपुर गिट्टी ले जा रहा था एसडीएम को डम्फर ड्राइवर ने अपना नाम राहुल पुत्र भगवान दास बताया है और यह भी बताया है कि डम्फर यूपी 93 बीटी 9539 जो जिला झाँसी के गोरा मझिया के प्रिंस का है यह गिट्टी के रयल्टी और कागज मांगने पर वह कोई भी कागज नही दिखा पाये जिसे एसडीएम ने पुलिस के हवाले कर दिया है
*संवाददाता पवन कुमार राठौर*
Star Public News Online Latest News