*संचारी रोगों के रोकथाम हेतू नौतनवा नगर पालिका हुआ सक्रिय एक दर्जन सूअरों को पकड़वाकर दिखाया जंगल का रास्ता

*महराजगंज*

बिगत कुछ माह पूर्व नौतनवा नगर पालिका ने एक अभियान चलाकर नगर में घूम रहे सूअरों व छुट्टा पशुओं को पकड़वाकर जंगल मे भेजने का कार्य किया था परन्तु इधर फिर से सूअरों को खुलेआम घूमता देख पालिका अध्यक्ष *गुड़डू खान* ने पुनः अपनी सक्रियता जारी रखते हुए नगर में छुट्टा घूम रहे एक दर्जन सूअरों को पालिका कर्मियों से पकड़वाकर जंगल भेजवाने का कार्य किया।
इस अवसर पर *श्री खान* ने कहा कि “अब गर्मी की आहट शुरू होने वाली है क्योंकि गर्मियों में संक्रामक रोग होने का अंदेशा हमेशा बनी रहती है इसको देखते हुए नगर में घूम रहे सुअरों को पकड़वाने का सिलसिला शुरू हो गया है यह निरन्तरता अब लगातार बनी रहेगी।
इस अवसर पर शाहनवाज खान,राजेन्द्र जायसवाल, खुर्शेद आलम,शादाब अन्सारी,गोविन्द प्रसाद,इमरान अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।

*संवाददाता श्याम निगम*

Check Also

घर के फंदे लटका मिला विवाहिता का शव 

🔊 Listen to this निचलौल, स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रुद्रौली निवासी एक महिला …