*सुबह से ही शिवालयों में हो रहे है धार्मिक अनुष्ठान*
*ग्राम देवगांव में बद्री विशाल आश्रम पर शिव रात्रि पर विशाल भंडारे में उमड़ी भारी भीड़*
*घरो में महिलाओ ने बाबा भोले नाथ को प्रसन्न करने के लिये रखा उपास*
*बाजार में महा शिवरात्रि पर फल की तेजी रही*
*कोंच(जालौन)* शुक्रवार को बाबा भगवान भोले नाथ शिवशंकर भगवान की महाशिवरात्रि लेकर नगर और आस पास के शिवमंदिरों में सुबह से शाम तक भक्तो की पूजा अर्चना और अभिषेक की विधि विधान और पूरे धार्मिक तरीके से अनुष्ठान कर पूजा की गई नगर के सिद्देशश्वर मंदिर नई बस्ती भूतेशश्वर मन्दिर चन्द्रकुआ बख्शेश्वर मन्दिर रेलवे क्रासिंग महाकालेश्वर मंदिर गांधी नगर मार्कण्डेश्वर मन्दिर तिराहा रामकिशुन की बगिया स्थित आनंदेश्वर शिव मंदिर नारायण पूरी स्थित शिव मंदिर पुराने सरकारी अस्प ताल स्थित शिव मन्दिर प्रताप नगर सेठ वृ न्द्रवन इंटर कालेज के पास गुप्तेश्वर मन्दिर बजरिया स्थित पिपले श्वर मन्दिर जय प्रकाश नगर स्थित शंकर जी मन्दिर घण्टाघर स्थित घटेश्वर शिव मंदिर झलेशश्वर शिव मंदिर पठेश्वर शिव मंदिर सहित नगर के कई मुहल्ले में स्थापित शिव मंदिरों में भजन कीर्तन के साथ साथ अखण्ड रामायण शिव चालीसा और शिव आरती की गूंज सुनाई दी और कही अखण्ड रामायण का पाठ तो कही महामृत्युंज पाठ शिव चालीसा के साथ अन्य धार्मिक अनुष्ठान किये गये देवो के देव महादेव को प्रसन्न करने के लिये उंनके भक्त विधि विधान से पूजा अर्चना में लीन हो चले है नगर के शिव मंदिरों में रात तक का फी चहल पहल देखने को मिल रही है वही मन्दिर पर बेल पत्र धतूरे अकुआ के फूल बाले बेर शकरकंद आदि समर्पित किये गये शिव जी के लिये दूध दही शहद जल शक्कर शुद्ध घी मेवा आदि से अभि षेक किया गया आदि तहसील के कैलिया थाना अंतर्गत देवो की नगरी देवगांव में भी करीबन एक सप्ताह से अखण्ड रामायण चल रही है और मन्दिर में महाशिवरात्रि पर कई वाहर से भक्त गण आये और शुक्रवार को श्री बद्री विशाल आश्रम ट्रस्ट देवगांव के प्रबंधक पण्डित मदन मोहन तिबारी पप्पू महाराज की देखरेख में विशाल भंडारे की का कार्यक्रम चला जो करीबन एक बजे दिन से शुरू हो गया था जिसमे आश्रम कमेटी द्वारा भक्तो को भंडारे में बैठ कर भोजन कराने की सुंदर व्यवस्था कराई गई इस मन्दिर परिसर में कई गांवों के लोगो के साथसाथ नगर कोंच से भी भक्तो की भारी भीड़ भंडारे का प्रसाद लेने पहुंची इस भंडारे की व्यबस्था में पुजारी अशोक कुमार दीक्षित शिवकुमार निरंजन आत्म प्रकाश भदौरिया हरगोविंद पटेल खुराना संजय लोहिया भगवत शरण निरंजन बलराम सोनी बाबा जी यादव प्रकाश निरंजन सियाशरण पहारिया अशोक गुप्ता प्रेम नारायण प्रधान सहित कई जुम्मेदार लोग मौजूद रहे इस आश्रम पर भारी भीड़ होने के चलते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये सुरक्षा व्यवस्था में एस ओ कैलिया योगेंद्र कुमार पटेल दरोगा सतेंद्र कुमार द्विवेदी दरोगा नवीन कुमार तिवारी सिपाही पितोष कुमार मोहित कुमार सहित कई जबान उप
स्थित रहे देर रात तक भक्तो का मंदिर पर आना जाना जारी था
*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर*
*जिला सवांददाता जालौन*