*मिठौरा ब्लॉक परिसर में रखा गया विदाई समारोह*

मिठौरा(महराजगंज) विकास खण्ड मिठौरा परिसर में शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजन कर पूर्व एडीओ पंचायत नंदलाल यादव का भावविदिन विदाई किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख राम निवास यादव ने किया।उन्होंने ने कहा कि पूर्व एडीओ पंचायत नंद लाल यादव का सेवाकाल सराहनीय रहा। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख रणजीत बहादुर सिंह उर्फ पप्पू सिंह, एडीओ पंचायत प्रद्युमन प्रजापति ग्राम विकास अधिकारी विकाउ प्रसाद ,तेजेन्द्र सिंह, अब्दुल्लाह, सर्वोत्तम विश्वकर्मा, रजनीश कुमार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सिंदुरिया प्रेम सागर गुप्ता, एडियो आईएसबी विजय कुमार श्रीवास्तव, रेनू, राजू, क्षेत्र पंचायत सदस्य फूलचंद यादव, शुभम सहित सभी ब्लाक कर्मचारी मौजूद रहें।

Check Also

एडीओ कोआपरेटिव का भव्य विदाई समारोह में उपस्थित वीडियो

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)निचलौल ब्लाक में कार्यरत एडीओ कोआपरेटिव अरविंद कुमार वर्मा का सेवानिवृत्त …