*महराजगंज राइस मिलर्स एसोसिएशन ने अनूठी पहल की है। जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्च्चों को ठंड में नहाने व पीने के लिए छह सोलर वाटर गीजर प्लांट का तोहफा दिया है। डीएम डॉ. उज्ज्वल कुमार व एसपी रोहित सिंह सजवान ने इसका उद्घाटन किया। कार्यक्रम में डीएम की पत्नी डॉ शाम्भवी सिंह व सीडीओ पवन अग्रवाल की पत्नी यामिनी अग्रवाल भी मौजूद रहीं। डीएम ने एसोसिएशन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि अन्य संगठनों को भी समाजिक सरोकार जुड़कर पुण्य का कार्य करना चाहिए।*
*नवोदय विद्यालय आवासीय विद्यालय में करीब 539 छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करते हैं। डीएम डॉ. उज्ज्वल कुमार ने ठंड के मौसम में विद्यालय का निरीक्षण किया था। विद्यार्थियों ने ठंड में नहाने की समस्या के बारे में जानकारी दी थी। डीएम ने सामाजिक संगठनों से नवोदय विद्यालय में सोलर गीजर लगवाने की अपील की थी। महराजगंज राइसमिलर्स एसोसिएशन ने इस पुण्य काम में हाथ आगे बढ़ाया। संगठन के स्रोत से विद्यालय में छह सोलर वाटर गीजर प्लांट तोहफा में दिया। डीएम डॉ. उज्ज्वल कुमार व उनकी पत्नी गुरूवार को नवोदय विद्यालय पर पहुंचकर सोलर गीजर का उद्घाटन किया। गीजर पाकर बच्चे फूले नहीं समाए।*
*बच्चों ने इस कार्य के लिए धन्यबाद किया। इस मौके पर डीएम ने कहा कि यह पुण्य का काम है। समाजिक सरोकार से जुड़े सभी लोगों को ऐसे की नेक कार्य के लिए आगे आना चाहिए। छात्र-छात्राएं पूरी लगन व निष्ठा से पढ़ाई करें। अनुशासित रहकर अपने लक्ष्य को हासिल करें। इस दौरान छात्राओं ने लक्ष्मीबाई का नाटक व कविता प्रस्तुत किया। इस दौरान राइस मिलर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र पटेल, कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पटेल, डीआईओएस अशोक कुमार सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।*******************************************