*जम्मू-कश्मीर: आर्मी का चीता हेलिकॉप्टर क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित*


*जम्मू-कश्मीर के रियासी में सेना का एक हेलिकॉप्टर सोमवार को क्रैश हो गया. हेलिकॉप्टर में सवार दोनों जवान सुरक्षित हैं.*

*जम्मू-कश्मीर: आर्मी का चीता हेलिकॉप्टर क्रैश,*** दोनों पायलट सुरक्षितरियासी जिले के माहोर सब
*रियासी में सेना का हेलिकॉप्टर हुआ क्रैशदोपहर 11 बजे हुआ हेलिकॉप्टर क्रैश***********************
*जम्मू-कश्मीर के रियासी में सेना का एक हेलिकॉप्टर सोमवार को क्रैश हो गया है. रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना जम्मू के रियासी जिले के माहोर सब डिवीजन में रुद नाला के पास हुई है. हालांकि इस दुर्घटना में दोनों पायलट सुरक्षित हैं. घटना आज सुबह सवा ग्यारह बजे की है*.

*सेना से मिली जानकारी के मुताबिक चॉपर ने ऊधमपुर से प्रशिक्षण उड़ान भरी थी. सेना ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह 11.30 बजे घटी. समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक सेना ने कहा कि दोनों पायलट सुरक्षित हैं और खतरे से बाहर हैं. सेना ने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है*.

*पिछले साल अक्टूबर में चीफ ऑफ नॉर्दर्न स्टाफ के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल रनबीर सिंह और अन्य अधिकारियों को ले जा रहे भारतीय थल सेना के एक हेलीकॉप्टर में तकनीकी खामी आने के बाद उसकी पुंछ क्षेत्र में आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी थी*.

*लेफ्टिनेंट जनरल रनबीर सिंह तथा छह अन्य अधिकारियों को ऊधमपुर से पुंछ ले जा रहे सेना के ध्रुव एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) में तकनीकी खामी आ गई थी*****.

*इससे पहले सितंबर 2019 में भूटान में भारतीय सेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था जिसमें दो पायलटों शहीद हो गए थे. इस हादसे में एक भारतीय सेना का भी पायलट शहीद हुआ था.*****************************************

Check Also

*विश्व क्षयरोग दिवस : World Tuberculosis Day आज, जानिए कैसे होती है यह बीमारी*

🔊 Listen to this *रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल* प्रत्येक वर्ष 24 मार्च को विश्‍व क्षयरोग …