
*ब्रेकिंग न्यूज़*
सिसवाँ के असर्फी अतिथि भवन के सामने आनाज लदी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर रोड किनारे नाले में गिर गई
जिसमे नाले में पानी होने के कारण चालक भी फस गया समय पर उपस्थित लोगों के सहयोग से चालक को बाहर निकाल गया और नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। बता दे कि टैक्ट्रर चालक अनियंत्रित होकर नाले में टैक्ट्रर लेके गिर गया आनाज लदी ट्राली नाले किनारे ही रुक गई।
Star Public News Online Latest News