भोपाल: *भारत बंद के आव्हान के मद्देनजर नगर/ग्राम रक्षा व शांति समिति, व्यापारीगण, जन प्रतिनिधि व गणमान्य नागरिकों की बैठक सम्पन्न:-*

संवाददाता-किशन गुप्ता


भोपाल : भारत बंद के आव्हान के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु सीएसपी, एसडीओपी, थाना प्रभारियों द्वारा थाना जहांगीराबाद, मिसरोद, खजूरी सड़क, टीटीनगर, हबीबगंज, रातीबड़, चूनाभट्टी, टीला, नजीराबाद, मंगलवारा, बजरिया, अवधपुरी, ऐशबाग, कमलानगर, सुखीसेवनिया, कोतवाली, बैरसिया, कटारा हिल्स, अयोध्या नगर, शाहपुरा, परवलिया, बागसेवनिया, श्यामला हिल्स, ईंटखेड़ी, कोलार समेत जिले के सभी थाना क्षेत्र में नगर/ग्राम रक्षा व शांति समिति, जन प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, व्यापारीगण व सभी समुदायों की बैठक आयोजित कर जन संवाद किया गया, जिसमें शान्ति व्यवस्था बनाये रखने व पुलिस, प्रशासन का सहयोग करने हेतु अपील की गई। किसी भी तरह के जलसा जुलूस, रैली, प्रदर्शन में शामिल नही होने हेतु बताया गया एवं बताया गया कि जोर जबरदस्ती दुकान बंद नहीं कराई जाएंगी ऐसा करने पर सख़्त कानूनी कार्रवाई की जावेगी। थाना प्रभारियों द्वारा विभिन्न इलाकों में पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था बनाई व संदिग्धों से पूछताछ की। विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी कर संदिग्धों व वाहनों की चेकिंग की जा रही है।

Check Also

*विश्व क्षयरोग दिवस : World Tuberculosis Day आज, जानिए कैसे होती है यह बीमारी*

🔊 Listen to this *रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल* प्रत्येक वर्ष 24 मार्च को विश्‍व क्षयरोग …