*नगर पालिका बोर्ड की बैठक में कई प्रस्ताव पास*

*सीमा विस्तार होने से कर्मचारी ठेके पर काम पर रखे जायेंगे प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास*

*नगर में पेयजल समस्या निवारण के लिये साठ हेण्डपम्प लगवाने के सदन ने दी स्वीकृति*

*कोंच(जालौन)* मंगलवार को नगर पालिका परिषद कार्या लय के सभागार में बोर्ड बैठक आहूत की गई इस प्रस्तावित बोर्ड बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा डा सरिता आनन्द अग्रवाल ने की इस बोर्ड बैठक में सर्व सम्मति से कईं महत्व पूर्ण प्रस्ताव भी लाये गये जिनमे सबसे पहले नगर के प्रमुख मार्कण्डेश्वर तिराहा पर सौंदर्य करण किये जाने का प्रस्ताव आया जिसपर सदन ने सर्वसम्मति से पास करते हुऐ इसकी स्वी कृति दी वही नगर में सीबर की बढ़िया व्यवस्था के लिये एक छोटी सीबर जेटिंग मशीन खरीदने पर सदन ने इस प्रस्ताब पर मोहर लगादी है नगर में सफाई व्यवस्था हेतु पुराने डस्ट बिन की रिपेयरिंग के साथ साथ नये डस्टविन खरीदने पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया नगर में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिये अब पेयजल हेतु नई पाइप लाइन डल वाये जाने का महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी सदन में सर्वसम्मति से पास हो गया है जिसके लिये शासन स्तर पर पहल की जायेगी नगर में आने वाले समय मे पानी की किल्लत को दूर करने के लिये साठ हेंडपम्पो की स्थापना हेतु प्रस्ताव पास हुआ है जिससे आने वाले समय मे पानी की समस्या दूर जायेगी एक प्रस्ताव यह की तीस तीस किलो वाट के सोलर प्लांट की डीपी आर कर शासन को भेजी जायेगी प्रस्ताव पास किया है नगर पालिका परिषद की शासन द्वारा काफी समय से लंबित सीमा विस्तार को हरी झंडी मिलने के बाद नगर पालिका परिषद की सीमा अब काफी बढ़ गई है इसी को ध्यान में रखते हुये बोर्ड बैठक में सर्वसम्मति से सफाई रोशनी और अन्य कार्यो के लिये पचास कर्म चारियों को ठेके पर रखने के लिये प्रस्ताव को भी स्वीकृति मिली है अब नगर पालिका ने नगर के अंदर और पालिका सीमा क्षेत्र में पार्किंग होने पर शुल्क लिये जाने का भी प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई है और नगर में कई जगहों पर करीबन पचास लाख रुपये के विकास कार्य कराये जाने की भी सदन ने अनुमति देदी है जिनमे नाली निर्माण खड़ंजा पुलिया निर्माण इंटर लॉकिंग और छोटे मोटे कार्य कराने की स्वीकृति सदन ने दी है इस अव सर पर नगर पालि का परिषद के अधि शासी अधिकारी बीपी यादव सभासद अनिल पटैरिया महावीर यादव रविकांत कुशवाहा पुष्पेंद्र सिंह सलोनिया अर्चना सुशील रजक सुनीता बालकृष्ण वर्मा विमल भारत यादव मनोज गुप्ता धर्मेन्द्र यादव अरविंद खटीक दंगल सिंह यादव सितारा छोटू टाइगर अमित यादव मुहम्मद जाहिद नन्दनी बादाम सिंह कुशवाहा विशाल गिर वासिया बंटी मुबारिक कुरैशी पूजा मनीष भदौरिया प्रियंका सराफ शम सुद्दीन मसूरी रुबीना सुल्तान राइन विजय बाबा बाल्मीकि के साथ साथ जेई रामवीर सिंह लिपिक विजय अवस्थी आशुतोष सिंह चौहान जीवन लाल प्रभुदयाल कुशवाहा ब्रज लाल कुशवाहा शहजाद्दीन सीमा वेगम शिवम ताम्र कार प्रेम नाथ वर्मा काशी राम वर्मा रचना द्विवेदी अनुराग गुप्ता आशीष यादव लकी द्विवेदी विनीत मिश्रा पवन गौतम मेसर जहां अनुज पाटकर कुलदीप। सोनकिया अंगिवेश द्विवेदी आकाश शंड्रिल सचिन प्रमोद वर्मा भीमु कमलेश इखहलाक सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे
*रिपोर्टर पवन कुमार राठौर*
*जिला सवांददाता जालौन*

 

Check Also

एस डी एम की अध्यक्षता मे हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

🔊 Listen to this कोंच(जालौन)तहसील सभागार कोंच में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया …