ग्राम सभा परसमीर स्थित सड़क मोड़ के सामने कुत्ते को बचाने के चक्कर मे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे एक पेड़ से टकरा गई जिससे बाइक पर बैठे तीनो सवार घायल हो गये। निचलौल थानाक्षेत्र के ग्राम सभा सेमरहना निवासी बुद्धिराम(25),राजेश(27),छोटे लाल(30) महराजगंज से सिंदूरिया सड़क मार्ग से अपने घर वापस शुक्रवार की शाम चार को जा रहे थे अभी सदर कोतवाली थानाक्षेत्र के ग्राम सभा परसामीर स्थित सड़क मोड़ के पास पहुंचे थे तभी अचानक बाइक के सामने कुत्ता आ गया।जिसको बचाने चक्कर मे बाइक चालक अनियंत्रित होकर बाइक को एक पेड़ से टक्कर मारी दी।बाइक पर बैठे बुद्धिराम, राजेश, एवं छोटेलाल घायल हो गये।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची सिंदुरिया चौकी पुलिस तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य के केंद्र मिठौरा भेजा जहाँ सभी का इलाज चल रहा है।चौकी प्रभारी सिंदुरिया जयशंकर मिश्रा का कहना है सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिठौरा भेजा गया है।
Check Also
ट्रेक्टर लेबलर से हो रही थी अमृत सरोवर की खुदाई,मजदूरों के हक पर डाका
🔊 Listen to this महराजगंज:-विकास खंड सिसवा के हेवती गांव में अमृत सरोवर की खुदाई …