भोपाल: *आगामी राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर शहर में शांति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर नाकाबंदी, वाहन चेकिंग व होटल, लॉज ढाबों की विशेष चेकिंग:

#संवाददाता- किशन गुप्ता

भोपाल : दिनाँक 23 जनवरी 2020 – आगामी दिवस पर शहर में शांति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एडीजी/आईजी भोपाल जोन, भोपाल श्री आदर्श कटियार व डीआईजी शहर श्री इरशाद वली द्वारा वाहनों, संदिग्धों, होटल, लॉज, ढाबा व अन्य संवेदनशील स्थानों, भवनों की चेकिंग व पैदल मार्च हेतु विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए हैं।

उक्त तारतम्य में सभी थाना क्षेत्रों में थाना प्रभारी व स्टॉफ द्वारा लालघाटी कोहेफिजा, 11 मील मिसरोद, भानपुर तिराहा, भदभदा चौराहा, कलियासोत, चूनाभट्टी, संस्कार वैली स्कूल रोड कोलार, सुखीसेवनिया, अयोध्या नगर चौराहा समेत शहर के सभी थानों में करीब 80 से अधिक स्थानों पर बेरिगेटिंग व नाकाबंदी कर संदिग्धों व वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इसके अतिरिक्त विगत साल से आउटर थाना क्षेत्रों में संचालित चेकिंग नाकों पर संदिग्ध व बाहर से आने-जाने वाले वाहनों की बारीकी से चेकिंग की जा रही है।

इसी तरह थाना प्रभारियों व स्टॉफ द्वारा भीड़भाड़ वाले इलाके, बाजार व संवेदनशील स्थानों पर पैदल मार्च कर आमजन व व्यापारियों से संवाद किया गया। सुरक्षा के मद्देनजर क्षेत्र के होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, रैन बसेरा, बैंक, एटीएम, धार्मिक स्थल एवं कलारी, अहाते आदि की चेकिंग की गई। मैत्री मोबाइल की टीम ने पार्क, बाजार, स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल व अन्य संवेदनशील स्थानों पर भ्रमण कर छात्राओं को सुरक्षा के टिप्स दिए एवं संदिग्धों से पूछताछ की गई व सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई।

Check Also

*विश्व क्षयरोग दिवस : World Tuberculosis Day आज, जानिए कैसे होती है यह बीमारी*

🔊 Listen to this *रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल* प्रत्येक वर्ष 24 मार्च को विश्‍व क्षयरोग …