भोपाल: *”BHOPAL EYE”* (तीसरी आंख) से जुड़ने एवं शहर में सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने तथा स्वस्छ भारत मिशन के तहत पेट्रोल पंप व गैस एजेंसी संचालकों की बैठक:-

भोपाल : शहर में शांति व सुरक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत डीआईजी शहर श्री इरशाद वली द्वारा पेट्रोल पंप व गैस एजेंसी संचालकों की आज दोपहर नए पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक आयोजित की गई, जिसमे करीब 75-80 संचालक मौजूद रहे।

डीआईजी शहर श्री इरशाद वली ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि शहर में सुरक्षा व्यवस्था बेहतर और पुख्ता करने के लिए भोपाल पुलिस ने BHOPAL EYE के नाम से ऐप लॉन्च किया है, जिससे सभी महत्वपूर्ण संस्थानों के सीसीटीवी कैमरे से आईपी एड्रेस के माध्यम से कनेक्ट करना है, जिससे कैमरे का फीडबैक पुलिस कंट्रोल रूम से देखा जा सकता है। सीसीटीवी कैमरे से न केवल संस्थान सुरक्षित रहते है बल्कि अपराधी व असामाजिक तत्व कैमरे से डर कर अपराध करने से डरते भी है। आप सभी से अपील है कि अपने संस्थानों में अच्छी गुणवत्ता के नाईट विजन सीसीटीवी कैमरें सहीं डायरेक्सन में लगवाऐं तथा उन्हें BHOPAL EYE से IP एड्रेस के माध्यम से कनेक्ट करवाएं। अपने संस्थानों में कुशल सुरक्षा गार्ड जरूर रखें व प्राइवेट कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन भी अनिवार्य रूप से कराएं तथा स्वच्छ भारत मिशन में सहयोग कर शहर को स्वच्छ बनाने में भागीदार बने।

बैठक में एएसपी क्राइम श्री निश्छल झारिया, एएसपी सायबर श्री संदेश जैन ने प्रोजेक्टर के माध्यम से BHOPAL EYE ऐप इंस्टॉल करने व सीसीटीवी कैमरों को आईपी एड्रेस से कैसे जोड़ना है इस बारे में विस्तृत जानकारी दी, साथ ही बताया कि उक्त ऐप्प को मोबाइल में डाउनलोड कर सारी औपचारिकता पूरी कर बड़ी ही आसानी से पुलिस कंट्रोल रूम से कनेक्ट हो सकते है। संचालकों को सुरक्षा संबंधी अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओ के बारे में बताया गया व सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने व पुलिस का सहयोग करने हेतु अपील की गई। बैठक के अंत में संचालकों द्वारा उक्त पहल को बहुत ही अच्छा बताया तथा सुझाव/समस्याओं से अवगत करवाया गया एवं पुलिस का सहयोग करने हेतु आश्वासित किया गया।

Check Also

*विश्व क्षयरोग दिवस : World Tuberculosis Day आज, जानिए कैसे होती है यह बीमारी*

🔊 Listen to this *रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल* प्रत्येक वर्ष 24 मार्च को विश्‍व क्षयरोग …