भोपाल: आगामी राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर शहर में शांति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर नाकाबंदी, वाहन चेकिंग व होटल, लॉज ढाबों की विशेष चेकिंग:-

#संवाददाता- किशन गुप्ता


भोपाल : दिनाँक 22 जनवरी 2020 – आगामी दिवस पर शहर में शांति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एडीजी/आईजी भोपाल जोन, भोपाल श्री आदर्श कटियार व डीआईजी शहर श्री इरशाद वली के निर्देशानुसार सभी थाना क्षेत्रों में थाना प्रभारी व स्टॉफ द्वारा विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी/बेरिगेटिंग कर वाहनों व संदिग्धों की सघनता व संवेदनशीलता से लगातार चेकिंग की जा रही है तथा विगत साल से आउटर थाना क्षेत्रों में संचालित चैकी नाकों संदिग्ध व बाहर से आने जाने वाले वाहनों की बारीकी से चेकिंग की जा रही है।

थाना प्रभारियों व स्टॉफ द्वारा भीड़भाड़ वाले इलाके, बाजार व संवेदनशील स्थानों पर पैदल मार्च कर आमजन व व्यापारियों से संवाद कर समस्या जानी गई एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई। थाना क्षेत्र के होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, रैन बसेरा, बैंक, एटीएम व कलारी, अहाते आदि की चेकिंग की गई। इसी क्रम में मैत्री मोबाइल की टीम ने पार्क, बाजार व अन्य संवेदनशील स्थानों पर भ्रमण कर संदिग्धों से पूछताछ की गई।

Check Also

*विश्व क्षयरोग दिवस : World Tuberculosis Day आज, जानिए कैसे होती है यह बीमारी*

🔊 Listen to this *रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल* प्रत्येक वर्ष 24 मार्च को विश्‍व क्षयरोग …