*इंडो-नेपाल बार्डर से सटे नेपाल के भुजहवां महेशपुर मार्ग के दक्षिण खेत में मंगलवार को एक युवक का शव मिला। यह युवक महराजगंज के ठूठीबारी क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खुर्द का रहने वाला था। सोमवार की शाम गांव स्थित अपनी किराने की दुकान बंद कर नेपाल गया था और रात में वापस नहीं लौटा। शव मिलने की सूचना पर मौके पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर नेपाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।*
*लक्ष्मीपुर खुर्द निवासी बाली प्रसाद भूज का छोटा बेटा 24 वर्षीय पंकज लक्ष्मीपुर में ही किराना स्टोर की दुकान चलाता था। सोमवार की शाम वह दुकान बंद कर निकला और तभी से वापस नहीं लौटा। मंगलवार को कुछ लोगों ने महेशपुर के पास एक युवक की लाश देख नेपाल प्रहरी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची प्रहरी पुलिस ने जुटे लोगों से युवक की पहचान कराई तो लोगों ने पंकज के रूप में उसकी पहचान की। वहीं, पंकज के परिजन हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।*
*शादी की चल रही थी तैयारियां, 9 को जानी थी बारात*
पंकज की शादी मिठौरा के सेमरा ढाला गांव में तय हुई थी। आगामी 9 फरवरी को उसकी बारात जाने वाली थी। घर में शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही थीं। लेकिन इसी बीच इस दर्दनाक घटना ने खुशी के घर में कोहराम मचा दिया।
*युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।*
इंद्रजीत इटमी, प्रहरी इंस्पेक्टर महेशपुर, नेपाल*