रोशनी ट्रस्ट ठूठीबारी के तत्वाधान में आयोजित ठूठीबारी महोत्सव का आयोजन

ठूठीबारी (महराजगंज) :- रोशनी ट्रस्ट ठूठीबारी के तत्वाधान में आयोजित ठूठीबारी महोत्सव का आयोजन 24 जनवरी को होगा । जिसमे महोत्सव में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों का ऑडिशन दिनांक 12 जनवरी दिन रविवार को विन्दा मैरेज हाल में होगा । रजिस्ट्रेशन सुबह 9:00से 11:00 बजे समय तक होगा । ऑडिशन में गायन व नृत्य करने वाले प्रतिभगियों को चयनित कर मंच पे लाकर उन्हें सम्मानित कर इस ठूठीबारी महोत्सव व क्षेत्रो में पहचान कराने का प्रयास भरपूर रहेगी । रोशनी ट्रस्ट ने बताया कि लोगो को अपनी कला को निखारने की जरूरत है । यह महोत्सव में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों का एक बड़ा अवसर है। ताकि प्रतिभा को आगे तक ले जा सके । जिससे प्रतिभागियों की पहचान बनी रहे ।

*संवाददाता श्याम निगम स्टार पब्लिक न्यूज़*

Check Also

घर के फंदे लटका मिला विवाहिता का शव 

🔊 Listen to this निचलौल, स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रुद्रौली निवासी एक महिला …