महाराष्ट्र / अजित पवार ने कहा- राज्य के स्कूलों में मराठी भाषा अनिवार्य होनी चाहिए, सरकार कर रही है तैयारी

#संवाददाता #रमेश मेसे #स्टार पब्लिक न्यूज़

पुणे. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और राकांपा के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने शुक्रवार को बारामती में कहा कि छात्रों में मराठी पढ़ने और लिखने की क्षमता कम हो रही है, इसलिए सरकार सोच रही है कि दसवीं कक्षा तक मराठी भाषा कोस्कूलों मेंअनिवार्य कर दिया जाए। उपमुख्यमंत्री बनने के बाद वह पहली बार बारामती आए थे। यहां आयोजित स्वागत समारोह में उन्होंने यह बात कही।

अजितपवार ने कहा किअंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या बढ़ रही है और वे बहुत अच्छी अंग्रेजी बोलते हैं। लेकिन वे ठीक से मराठी पढ़- लिख नहीं पाते हैं। पवार ने यह भी कहा किबहुत जल्द हम मराठी भाषा को स्कूलों में अनिवार्य विषय बनाने का मुद्दा उठाने जा रहे हैं, चाहे वह उर्दू-माध्यम हो, हिंदी-माध्यम हो या अंग्रेजी-माध्यम हो। हम सभी महाराष्ट्र में रहते हैं और हर बच्चे को ठीक से मराठी पढ़ना और लिखना चाहिए।

Check Also

*विश्व क्षयरोग दिवस : World Tuberculosis Day आज, जानिए कैसे होती है यह बीमारी*

🔊 Listen to this *रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल* प्रत्येक वर्ष 24 मार्च को विश्‍व क्षयरोग …