#संवाददाता श्याम निगम स्टार पब्लिक न्यूज़#
महिला थानाध्यक्ष रंजना ओझा के नेतृत्व में एन्टी रोमियों टीम द्वारा थाना कोतवाली सदर कस्बा मे संघन चेकिग करते हुये सदर कोतवाली के नगर तिराहा,रोडवेज स्टैंड,नूरी मस्जिद गेट,आजाद नगर,सिविललाइन,महराजगंज इ0का0,मऊपाकड तिराहा,G.S.V.S इन्टर कालेज, पी जी कालेज,व कस्बा महराजगंज के अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सघन एन्टी रोमियों चेकिंग अभियान जारी रखते हुए कुल-136 व्यक्तियों को चेक किया गया,जिसमें-04 मनचले व शोहदे किस्म के व्यक्तियों से पूछताछ करने के पश्चात कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया तथा हिदायत दी गयी कि बिना किसी कारण के बाजारों व चौराहों के आस-पास दुबारा घुमते हुए पाये जाने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।