ठूठीबारी/महराजगंज –स्थानीय बृजलाल स्मारक महाविद्यालय राजाबारी ठूठीबारी जो राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज का प्रैक्टिकल परीक्षा का केंद्र बना है।वही आज एम ए का प्रैक्टिकल परीक्षा सुबह 10:30 बजे से प्रथम पाली का परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन हुआ। व द्वितीय पाली की परीक्षा 2:20 सायंकालीन पाली में भी परीक्षा है।इस कड़ाके के ठण्ड के वजूद भी परीक्षार्थियों में उत्साह देखने को मिला ।
श्याम निगम संवाददाता ठूठीबारी