*भेंड़ औऱ रबा गांव में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत बढ़ाये गये वोट*

*कोंच(जालौन)* भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर रविवार को माधोगढ़ विधान सभा क्षेत्र 219 के अंतर्गत कोंच क्षेत्र में भी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण मतदाता/वोटर पंजी करण कार्यक्रम के तहत पर बूथ लेविल अधि कारी अपने अपने बूथों पर समय से बैठे रहे कोंच क्षेत्र के ग्राम भेंड़ में सरकारी स्कूलों पर सुबह से ही बीएलओ बैठ गये जिनमे भाग संख्या 410 ,11 ,12 के बीएलओ चंद्रकली सोम वंती और बाबूराम आदि ने अपनी अपनी भाग संख्या वाली मतदाता सूची को गांवो के लोगो को दिखाया लेकिन इस महत्वपूर्ण कार्य मे महेश पटेल और संजीब कुमार उर्फ पप्पू पाल ने काफी समय देकर सूची का अवलो कन करते हुये सूची से मृतको औऱ जिन लड़कियों की शादी हो गई उनकी सही जानकारी देकर हटवाने का काम किया है वही एमएलसी रमा निरजंन के गांव रबा में प्राथमिक विद्यालय में भी समय से भाग संख्या 413 की सम्बन्धित बीएलओ विमला देवी भीषण ठंड होने के बाद भी अपने निर्धारित समय से अपने बूथ पर पहुंच गई और गांव के जागरूक युवा समाज सेवी सतेंद्र सिंह गुर्जर दिक्कू रबा ने उनका भरपूर सहयोग कर मतदाता सूची अबलोकन कर सूची देखी और गांवो के जो अपात्र है या फिर वह म्रतक हो गये है और गांव के ऐसे युवा जो 18 वर्ष के हो गये है उनके कागजात लेकर फार्म 6 को भरवाकर उन्हें मतदाता बनवाने का काम किया है उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में अब काफी सुधार हो गया है और जो लोग गांव से बाहर चले गये है उनको भी सूची से हटवाया गया है और जिन कन्याओं की शादी हो गई है उन्हें भी मतदाता सूची से हटाया गया है यह नियम निर्वाचन आयोग के है वही कोंच में भी इस रविवार को स्थानीय अमर चन्द्र माहेश्वरी इंटर कालेज में मुहल्ला जय प्रकाश नगर के तीन बूथ मुहल्ला सुभाष नगर के दो तीन बूथ औऱ मुहल्ला लाजपत नगर का एक बूथ यहाँ पर है जिनमे सभी ने मतदाता सूची का मिलान कर कुछ वोटर बढ़ाने का काम किया है इस दौरान बीएलओ अशोक कुमार सुल्ल्ले खान कल्याण सिंह श्री अमर सिंह पाल सिदार्थ औऱ रामसिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे यहाँ पर बढ़िया वंयवस्था रही देर तक बीएलओ अपने अपने बूथों से टस से मस नही हुये औऱ निर्धारित समय समाप्त होने पर अपने घर को रबना हुये।

Check Also

एस डी एम की अध्यक्षता मे हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

🔊 Listen to this कोंच(जालौन)तहसील सभागार कोंच में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया …