मिठौरा। सऊदी अरब के दम्माम शहर में कमाने गया मिठौरा बाजार का चालीस वर्षीय युवक एक हफ्ते से गायब हो गया। घरवालो से संपर्क टूटने के बाद उसका कुछ भी पता नहीं चल रहा है जिसके कारण पत्नी और बच्चों का को रो -रो कर बुरा हाल है। निचलौल थानाक्षेत्र के ग्राम सभा मिठौरा बाजार निवासी गयासुद्दीन जो डेढ़ वर्ष पहले सऊदी अरब के दम्माम शहर में एक प्राइवेट कंपनी में हेल्पर का कार्य करने के लिए गए हुये थे। घर वालों से एक हफ्ते से संपर्क नहीं हो पा रहा है जिसके कारण घरवाले किसी अनहोनी को लेकर काफी परेशान हैं।घर के लोग सउदी अरब गये अपने नात- रिश्तेदारों के यहां से ज्ञासुद्दीन के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं लेकिन कोई पता नहीं चल पाने के कारण परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।गयासुद्दीन की पत्नी मैरून निशा का कहना है एक हफ्ता पहले पति ने से बात हुई थी उसके बाद से उनका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। सात बच्चों का पिता गयासुद्दीन घर के बच्चों की परवरिश के लिए दूसरी बार सऊदी अरब के दम्माम में कमाने के लिए डेढ़ वर्ष पहले गये हुए थे।