*सोनौली बार्डर पर तिब्बती नागरिक गिरफ्तार, भेजा.गया जेल*


*महराजगंज के सोनौली बार्डर पर आव्रजन विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को देश के अंदर घुसपैठ कर रहे एक तिब्बती नागरिक को हिरासत में लेकर सोनौली पुलिस को सौंप दिया। जांच-पड़ताल में तिब्बती नागरिक के पास न तो बीजा मिला और ना ही पासपोर्ट। सोनौली पुलिस ने इस मामले में तिब्बती नागरिक के खिलाफ 14 विदेशी विषयक अधिनियम के तहत केस दर्ज कर बुधवार को जेल भेज दिया।*

*नेपाल में शरणार्थी के रूप में रह रहा था तेनजिंग*
*पूछताछ में तिब्बती नागरिक ने अपना नाम तेनजिंग दोर्चे गुरुंग पुत्र ताशी बागपाल बताया। बुधवार को वह काठमांडू-दिल्ली बस सेवा के माध्यम से देश में प्रवेश कर रहा था। जांच के दौरान बोलचाल की भाषा पर इमीग्रेशन अधिकारियों को शक हुआ। इसके बाद तिब्बती नागरिक से पूछताछ शुरू हो गई। बताया कि वह नेपाल काठमांडू के तिब्बती आश्रम शरणार्थी शिविर में रह रहा था।* बीसीए पढ़ने के लिए मंगजोर जा रहा था।
*सात हजार में बनवाया था भारतीय वोटर आईडी*
तलाशी के दौरान तिब्बती नागरिक तेनजिंग दोर्चे गुरुंग के पास से भारतीय निर्वाचन कार्ड बरामद हुआ। कड़ाई से पूछताछ में तिब्बती नागरिक ने बताया कि दिल्ली के एजेंट के माध्यम से वह सात हजार रुपया देकर भारतीय निर्वाचन कार्ड बनवाया था।

इमीग्रेशन विभाग ने बुधवार को तिब्बती नागरिक को सुपुर्द किया था। उसके पास बीजा-पासपोर्ट नहीं था। उसके खिलाफ 14 विदेशी विषयक अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
*विजय राज सिंह-कोतवाल सोनौली*************************

Check Also

घर के फंदे लटका मिला विवाहिता का शव 

🔊 Listen to this निचलौल, स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रुद्रौली निवासी एक महिला …