*महराजगंज जिला मुख्यालय पर शुक्रवार से चल रहा लेखपालों का धरना सोमवार को उग्र रूप ले लिया। धरना समाप्त कराने पहुंचे एडीएम कुंज बिहारी अग्रवाल व एसडीएम सदर को लेखपालों के विरोध का सामना करना पड़ा।*
*अधिकारी धरना समाप्त करने या धरना का स्थान बदलने का दबाव बनाने लगे। लेकिन लेखपाल नहीं माने तो पुलिस ने जबरिया दरी व माइक अपने कब्जे में ले लिया। इस दौरान अधिकारियों व लेखपालों के बीच तीखी झड़प हुई। बाद में डीएम से बातचीत के बाद लेखपाल दूसरी जगह धरना करने पर राजी हुए। ***
*उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर लेखपालों ने 10 दिसंबर से 12 दिसंबर तक संबंधित तहसीलों पर धरना दिया था। 13 दिसंबर से जिले भर के लेखपाल जिला मुख्यालय पर धरना दे रहे हैं। सोमवार को भी लेखपाल धरना स्थल पर अपनी दर बिछाकर व माइक लगाकर भाषण दे रहे थे।*
दोपहर करीब 12:15 बजे एडीएम कुंज बिहारी अग्रवाल व एडीएम सदर आरबी सिंह लेखपालों का धरना समाप्त कराने पहुंचे। लेखपाल संघ के पदाधिकारियों से कहा कि आप या तो धरना समाप्त कर दीजिए या कहीं और धरना दीजिए। लेकिन लेखपाल नहीं माने तो कुछ समय में वहां भारी संख्या में पुलिस बल बुला लिया गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जबरन माइक को हटवाकर रख दिया। दरी को खाली कराकर किनारे रख दिया। इससे लेखपाल और उग्र हो गए। इस दौरान लेखपालों व एसडीएम सदर व एडीएम के बीच झड़प हुई।
*डीएम की दखल पर स्थान बदलने को राजी हुए लेखपाल*
लेखपाल नहीं माने तो एडीएम व एसडीएम लेखपाल संघ जिलाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों को लेकर डीएम के पास गए। डीएम के मनाने के बाद लेखपाल माने और अपना धरना का स्थान बदलने का निर्णय लिया। डीएम से मिलकर आए लेखपाल धरना के नए स्थान की तलाश में जुट गए। मंगलवार से पुरानी तहसील में धरना संभावित किया गया।
*दमनकारी नीति का मुंहतोड़ जवाब देंगे लेखपाल*
धरना स्थल पर जिलाध्यक्ष गजेंद्र भारती ने कहा कि शासन प्रशासन अब दमनकारी नीति का सहारा ले रहा है। लेकिन इसका भी जवाब दिया जाएगा। स्थान बदल जाएगा लेकिन धरना नहीं समाप्त होगा। मांगों के आगे सरकार को झुका कर दम लिया जाएगा। पिछले वर्ष इसी स्थान पर शासन प्रशासन को झुकने पर मजबूर कर दिया गया था। जिलामंत्री श्रीभगवान ने कहा कि दो दिन के धरना में भी अधिकारी घबरा गए हैं। धरना स्थल पर आकर दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन हमें डगमगाना नहीं है। धरना जारी रहेगा।*************************************