*महराजगंज पुलिस लाइन में प्रशिक्षण ले रहे आजमगढ़ के 150 रिक्रूट जवानों के लिए सोमवार का दिन बेहद खास रहा। पुलिस लाइन परिसर में पंचम दीक्षान्त समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान आयोजित पासिंग आउट परेड के बाद आजमगढ़ के रिक्रूट अब सिपाही बन गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी रोहित सिंह सजवान ने आजमगढ़ के सिपाहियों को ईमानदारी पूर्वक काम करने का निर्देश दिया*।
*एसपी ने कहा कि आजमगढ़ के रिक्रूटों को छह महीने में महराजगंज में बहुत कुछ बताया व सिखाया जा चुका है। ऐसे में नौकरी करते समय बताई गई बातों पर सिपाही पूरा ध्यान देंगे। पुलिस पर आम आदमी का भरोसा अभी बना हुआ है। ऐसे में कोई ऐसा काम नहीं करेंगे, जिससे पुलिस विभाग का नाम खराब हो। पुलिस में अनुशासन का काफी महत्व है। अधिकारियों के निर्देश का पालन हर हाल में करेंगे। सिपाहियों को अब आजमगढ़ के कई थानों में तैनात किया जाएगा। जहां पीड़ित व्याक्तिओं का आना-जाना अधिक रहेगा। सिपाहियों द्वारा आगे आकर पीड़ितों की मदद भी किया जाएगा।*
*आरआई रामदुलारे यादव ने बताया कि रिक्रूटों के प्रशिक्षण को पुलिस लाइन में अलग-अलग व्यवस्था की गई थी। प्रशिक्षण के दौरान एक निरीक्षक अध्यापक, तीन उप निरीक्षकों व बाहरी विषयों के दस प्रशिक्षकों द्वारा कुशलतापूर्वक प्रशिक्षण को पूरा कराया गया। प्रशिक्षण के बाद परीक्षा भी कराई गई थी। परीक्षा में सभी रिक्रूटों ने परीक्षा पास कर ली थी। परेड के बाद आजमगढ़ के सिपाहियों को अब यहां से कार्यमुक्त कर दिया जाएगा। इस अवसर पर एएसपी आशुतोष शुक्ला, सीओ सदर देवेन्द्र कुमार सहित सभी सीओ व तमाम प्रभारी निरीक्षक मौजूद रहे।****************************************