मोटरसाइकिल सवार ने साइकिल को मारी ठोकर

निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जगदौर में बुधवार की दोपहर करीब एक बजे मोटरसाइकिल सवार हेमराज 40 वर्ष और जयकुमार 35 वर्ष निवासी पड़रीकला ने साइकिल सवार काशी पुत्र त्रिवेनी 48 वर्ष निवासी जगदौर को ठोकर मार दिया, जिससे तीनों ही सड़क पर गिरकर घायल हो गए, स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से तीनों घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदौर ले गए जहाँ मोटरसाइकिल चालक का दाय हाथ फैक्चर बताया गया।

Check Also

महराजगंज के पत्रकार श्रवण कुमार वर्मा को प्रयागराज में किया गया सम्मानित 

🔊 Listen to this महराजगंज:- भारत का विश्वसनीय हिंदी समाचार पत्र यूनाइटेड भारत के 24 …