पुणे. मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर मंगलवार तड़के हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक की मौत और दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुणे के ओझर्डे इलाके में हुई दुर्घटना में एक कार और ट्रक के बीच टक्कर हुई है।
हाईवे पुलिस के मुताबिक, महेश कदम नाम के शख्स की इस दुर्घटना में मौत हुई है। इसमें संतोष भोसले और प्रवीण कोकाटे नाम के दो व्यक्ति घायल हुए है। दोनों का पुणे के हॉस्पिटल में इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक, कार ने पीछे से ट्रक को टक्कर मारी है। इसमें कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई और इसे चला रहे कदम की मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम और दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। हादसे के चलते तकरीबन दो घंटे तक पुणे की और आनेवाला यातायात प्रभावित रहा। ट्रक का पीछे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है।