मिठौरा ब्लाक प्रमुख के नेतृत्व मे सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

मिठौरा

विकास खण्ड मिठौरा के सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ब्लाक प्रमुख रामनिवास यादव के नेतृत्व में खण्ड विकास अधिकारी श्री जगदीश त्रिपाठी द्वारा विकास खण्ड के विकास कार्यों में नियम विरुद्ध एवं घोर लापरवाही बरतने के विरुद्ध में जिला अधिकारी उज्जवल कुमार को ज्ञापन सौंपा गया बता दें कि बीते सप्ताह खण्ड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अपनी लापरवाही सुधारने को लिखित पत्र देकर अवगत कराते हुए कहा गया था कि अगर आप सही काम नहीं करेंगे तो हम क्षेत्र पंचायत सदस्य जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपेंगे ब्लाक प्रमुख के नेतृत्व में आज जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए लिखित अवगत कराया गया कि जिलाधिकारी महोदय द्वारा वर्ष 2018-19 में मनरेगा योजनात्मक विकास कार्य हेतु विभिन्न परियोजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई थी नियमानुसार कार्य होने के बाद भी खण्ड विकास अधिकारी द्वारा जांच करने के बाद भी भुगतान नहीं किया इसी तरह वित्तीय वर्ष 2019-20 में विकास खण्ड मिठौरा के क्षेत्र पंचायत अंश का लेबर बजट में 4.61 करोड़ शासन द्वारा आवंटित हुई है और क्षेत्र पंचायत सदस्य के प्रस्ताव पर कार्य होने है पर खण्ड विकास अधिकारी जगदीश त्रिपाठी द्वारा विकास कार्यों को आगे नहीं बढ़ाया जा रहा है और ना ही इनकी कोई रुचि है इस बीच ब्लॉक प्रमुख रामनिवास यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य रामप्रीत सिंह, नागेंद्र कुमार, संजय कुमार, राजकुमार गुप्ता, रेनू देवी, शशिकला पटेल, राधेयश्य, पप्पू यादव, सुभाष चंद्र पाण्डेय, संजीव कुमार, चंद्रभान वर्मा, गणेश यादव, बृजेश यादव, सिकन्दर, नाथू आदि सदस्य मजूद रहे

Check Also

महराजगंज के पत्रकार श्रवण कुमार वर्मा को प्रयागराज में किया गया सम्मानित 

🔊 Listen to this महराजगंज:- भारत का विश्वसनीय हिंदी समाचार पत्र यूनाइटेड भारत के 24 …