पुणे. शहर से सटे पिंपरी में सोमवार को अचानक एक चलती ऑडी कार में आग लग गई। ड्राइव कर रहे कार मालिकने कूद कर किसी तरह जान बचाई। इसमें वह बुरी तरह से घायल हुआ है। इस पूरी घटना का एक वीडियो सामने आया है।
अनिल भारती अपनी ऑडी कार से पुणे से पिंपरी की ओर जा रहे थे। तभी कार से धुंआ निकलने लगा। वक्त रहते अनिल ने चलती कार से छलांग लगाकरजान बचाई। उनके कूदते ही कार आग का गोला बन गई।
आग इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से जलकर राखहो गई। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाया। घायल कोपुणे के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।