मिठौरा-
आधार कार्ड सेंटर नही होने के कारण उसके तीन बच्चों का पिता जान मोहम्मद बच्चो का आधार बनवाने के लिये चार महीने से भटक रहा।क्षेत्र में आधार कार्ड सेंटर नही होने के कारण कोई कार्य नही हो पा रहा है। महराजगंज स्थित एक बैंक में बन रहे आधार कार्ड सेंटर गया तो वहां भी कारण बताकर आधार कार्ड बनाने से इंकार कर दिया।वही मिठौरा पोस्ट ऑफिस पर निर्धारित सेन्टर मसीन उपलब्ध है पर आपरेटर ना होने के कारण आधार सेन्टर बन्द है।सोमवार को किसी व्यक्ति द्वारा जानकारी हुई तो जान मोहम्मद अपने तीन बच्चों को लेकर एबीआरसी मिठौरा में लेकर पहुचे तो आधार कार्ड बना रहे व्यक्ति ने कहा आपके बच्चे मदरसे में पढ़ते है।कार्ड सिर्फ परिषदीय विद्यालयों के बच्चों का ही बन रहा है। इस सम्बंध में बी ईओ मिठौरा ओपी तिवारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा अभी आधार कार्ड सिर्फ परिषदीय विद्यालय के बच्चों का बन रहा है। आदेश आने पर अन्य विद्यालयो के बच्चों का आधार कार्ड बनवाया जायेगा।