*खुलासाः एसपी दफ्तर में बनते थे फर्जी पासपोर्ट, 4 पुलिसकर्मी समेत 10 गिरफ्तार।*

*मऊ के एसपी दफ्तर में पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले गैंग का खुलासा किया है। एलआईयू ऑफिस से संचालित इस गैंग में ऑफिस के चार कर्मचारी और चार पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।*

*उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट बनाने वाले एक बड़े गैंग का खुलासा किया गया। एसपी दफ्तर परिसर में मौजूद एलआईयू ऑफिस से संचालित इस गैंग में ऑफिस के चार कर्मचारी और चार पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। मामले में दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 4 पुलिसकर्मी भी हैं।*

*एसपी अनुराग आर्य ने एलआईयू ऑफिस सीज कराने के साथ जब्त दस्तावेजों की गहन जांच-पड़ताल के लिए एएसपी को जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया है। जांच में इस गिरोह से जुड़े कई और लोगों के पकड़े जाने की संभावना है। पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने मीडिया को इस गिरोह के खुलासे के बारे में जानकारी दी।*
पुलिस ने बताया कि जानकारी मिली थी कि जिले में एक गिरोह काफी दिनों से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट बनाने का काम करता था। इसके लिए बाकायदा अनपढ़ लोगों के हाईस्कूल पास के मार्कशीट तक बनाए जाते थे। प्रारंभिक जांच में इस मामले में एलआईयू सिपाही, सब इंस्पेक्टर, टाइपराइटर और थाने के अनुवादक होमगार्ड इत्यादि की भी संलिप्तता पाई गई है जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।
मामला काफी संगीन होने के चलते अडिशनल एसपी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में एक जांच टीम बनाकर पूरे मामले का पर्दाफाश कराया जाएगा। इसमें बड़े लोगों के भी शामिल होने की संभावना है। मामले में चार पुलिसकर्मियों समेत कुल 10 लोगों की संलिप्तता सामने आई है। इनके पास से 9 लैपटॉप, एक लैपटॉप कूलर, 11 मोबाइल, 33 पासपोर्ट, आवेदन फॉर्म, 4 पासपोर्ट आवेदन फॉर्म, फर्जी मार्कशीट, निर्वाचन कार्ड और बड़ी संख्या में मार्कशीट बनाने वाले सादा पेपर और नकद 5,0060 बरामद किए गए हैं।
*बड़ी संख्या में फर्जी दस्तावेज बरामद*
*एसपी ने बताया कि गैंग में जिन पुलिसकर्मियों को पकड़ा गया है उसमें मोहम्मदाबाद थाने पर तैनात उर्दू अनुवादक जमील अहमद, कोपागंज थाने पर तैनात जीपीसी संजीव सिंह, एलआईयू सिपाही संध्या मिश्रा, एलआईयू टाइपराइटर शामिल हैं। एलआईयू एसआई रामधनी के निलंबन की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जिसमें मऊ के फिरोज अहमद, जफर अकबर, नदीम अख्तर, शाहिद परवेज़, जमील अहमद, संजीव सिंह, राम नगीना यादव के साथ गाजीपुर के संजय कुमार गुप्ता और वाराणसी के सनी गुप्ता और संदीप कुमार शामिल हैं।*
हाल में बने पासपोर्ट को रिकॉल कर होगी जांच
पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एलआईयू ऑफिस का कमरा सीज कर दिया गया है। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि हाल के समय में बने पासपोर्ट को रिकॉल कराकर भौतिक सत्यापन कराया जाएगा। इसके साथ ही मामला देश की सुरक्षा से जुड़ा होने के चलते इस मामले की काफी *गंभीरतापूर्वक जांच कराई जाएगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।*
एक आरोपी द्वारा पत्रकारों से पिछले 2 सालों से इस धंधे में संलिप्त होने की बात बताने पर एसपी अनुराग आर्य ने कहा कि पूरा मामला स्पष्ट होने पर यदि कई सालों के पासपोर्टों के भौतिक सत्यापन की भी आवश्यकता पड़ी तो वह भी किया जाएगा, जो एक बड़ी कार्रवाई होगी।*******************************************

Check Also

*योगी सरकार ने 27 डीएसओ का तबादला*

🔊 Listen to this योगी सरकार ने बुधवार की देर शाम जिला पूर्ति विभाग में …