सिंदुरिया(महराजगंज):-मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा नारायणपुर पोस्ट बेलवा खुर्द निवासनी मुन्नी देवी पत्नी प्रेम सागर ने अपने लिखित शिकायत पत्र में समाधान दिवस पर जिलाधिकारी को अवगत कराया है हम प्रार्थी के पास आवास का आभाव है वही टूटी हुई झोपड़ी में किसी तरह जीवन यापन कर रही हूँ।
हम प्रार्थी को प्रधानमंत्री आवास योजना में सम्लित कर आवास दिया जाए।वही वर्तमान प्रधान के द्वारा शौचालय का लाभ भी नहीं दिया गया। परिवार और दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ रात में खुले आसमान के नीचे मैं किसी तरह से गुजारा कर रही हूँ। वर्तमान प्रधान के पहले लगभग 5 साल तक भवन के अभाव में विद्यालय परिसर में परिवार और बच्चों के साथ जीवन बिता रही थीं। किंतु उसमें से भी निकाल दिया गया। हम प्रार्थी लाचार बेबस दर-दर भटक रही हूँ।पीड़िता ने जिला अधिकारी से आवास कि मांग किया। उसने बतया कि मेरी दर्द को कोई नहीं सुनने वाला नही है