महराजगंज
सिंदुरिया:-मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा बौलिया राजा में जिला अधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने दौरा किया। जिला अधिकारी ने खुली बैठक कर ग्रामीणों का समस्याएं सुनी और ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को रखा।जिसमें जिलाधिकारी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी।ग्रामीणों ने शिकायत की सफाई कर्मचारी विपिन यादव न ग्राम सभा मे आता है न सफाई कार्य करता है।उन्होंने डीपीआरओ को तुरन्त निलंबित करने का आदेश दिया। और पेंशन, मनरेगा,सुमंगला योजना,राशन कार्ड,बिजली, आदि समस्याओं पर डीएम ने ग्रामीणों से सवाल किए वही मनरेगा में ज्यादा शिकायत मिलने पर जिला अधिकारी जाँच की आदेश भी दी। खुली बैठक के बाद जिलाधिकारी ने कायाकल्प योजना के तहत बन रहे प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया।उसके बाद ग्राम सभा मे शौचालय,प्रधानमंत्री आवास का भौतिक सत्यापन किया।प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। प्राथमिक विधायल में जाने की रास्ता ना होने की वजह से जिला अधिकारी ने एसडीएम से सवाल किए और जल्द से जल्द देने का निर्देश दिये।स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर ग्रामीणों को दी जा रही है आयरन की गोली के बारे में जानकारी ली वही आंगनवाड़ी द्वारा दी जा रही पोषक आहार लोगों तक पहुँचती है कि नहीं इसके बारे में जानकारी ली ।ग्रामीणों से वर्मी कंपोस्ट करने के लिए अपील की और उन्होंने बताया कि पशुपालन पर 25 परसेंट तक की छूट मिल रही है सीओ सदर सर्वेश सिंह,एडियो समाज कल्याण, एडिओ पंचायत मिठौरा बिकाऊ प्रसाद, तहसीलदार जसीम अहमद, राजस्व निरीक्षक राजकिशोर यादव, हल्का लेखपाल बन्दना सिंह, लेखपाल सोमनाथ भारती, वीडियो/डीडीओ मिठौरा जगदीश त्रिपाठी, ग्राम विकास अधिकारी रजनीश त्रिपाठी, ग्राम विकास अधिकारी अविनाश श्रीवास्तव, एडीओ सुनील तिवारी व अन्य लोग उपस्थित रहे।