*महराजगंज सीएचसी में नहीं मिले आठ कर्मचारी, बिफरे एसडीएम*

*महराजगंज एसडीएम सदर आरबी सिंह ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज का निरीक्षण किया। उपस्थिति रजिस्टर में आठ कर्मचारियों को अनुपस्थित देख नाराजगी जताई। कहा कि दोबारा ऐसी गलती मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पीड़ितों को त्वरिज इलाज देने के साथ ही अस्पताल की साफ-सफाई सुदृढ़ रखने का निर्देश दिया। ***

*सीएचसी पहुंचे एसडीएम ने अधीक्षक के कार्यालय में रखी उपस्थिति रजिस्टर चेक किया। इसमें सत्येंद्र मणि त्रिपाठी, फिजियोथिरेपिस्ट विकास श्रीवास्तव, बीएचडब्ल्यू देश दीपक त्रिपाठी, राधेश्याम चौधरी, साधना सिंह, विनित कुमार निगम और सत्येंद्र सिंह सहित आठ कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इनमें साधना सिंह और विनित कुमार निगम सीएल पर थे। एक साथ आठ कर्मचारियों को अनुपस्थित देख एसडीएम बिफर पड़े। चेतावनी दी कि यदि दोबारा जांच में ऐसी स्थिति मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय है।*

इसके बाद उन्होंने ओपीडी में मरीजों को देख रहे डा. मनोज मिश्रा से अधीक्षक के बारे में जानकारी ली। डॉ. मिश्रा ने बताया कि अधीक्षक डॉ. केपी सिंह लखनऊ ट्रेनिंग में गए हैं। एसडीएम ने डा. मिश्रा को अस्पताल की ही दवा लिखने का निर्देश दिया। फिर लेबर रूम, दवा स्टाक व पर्ची काउंटर का जायजा लिया***********************************

Check Also

एडीओ कोआपरेटिव का भव्य विदाई समारोह में उपस्थित वीडियो

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)निचलौल ब्लाक में कार्यरत एडीओ कोआपरेटिव अरविंद कुमार वर्मा का सेवानिवृत्त …