ग्राम विकास अधिकारी के मुंशी एवं रोजगार सेवक मनरेगा मजदूरों से किया अभद्रता

मिठौरा

स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत मिठौरा में हो रहे विभिन्न मनरेगा कार्यों के पूर्ण हो जाने पर मनरेगा मजदूरों ने मजदूरी भुगतान लेकर ग्राम विकास अधिकारी राम किशुन गुप्ता की मौजूदगी में उनके मुंशी लक्ष्मी नारायण वर्मा एवं रोजगार सेवक सीमा विश्वकर्मा से मजदूरों का धक्का धुक्की हो गया और मजदूरी देने एवं आज काम कर रहे मजदूरों की हाजिरी न चढ़ाने से मजदूरों में आक्रोश आ गया और मजदूर ब्लाक पर प्रदर्शन कर मजदूरी की मांग व कार्यों की जांच कराने के लिए अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी सुनील तिवारी को ज्ञापन सौंपा।

बता दे कि मंगलवार की सायं ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत मिठौरा के मनरेगा मजदूरों ने बकाया मजदूरी भुगतान व अभद्रता को लेकर ब्लाक मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी व रोजगार सेवक पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो मजदूर मनरेगा काम कर रहे हैं उनके खाते में पैसा न भेज कर घर बैठे लोगों के खाते में पैसा भेजा जा रहा है और हम लोगों को समय से पैसा नहीं मिल रहा है, जिससे मजदूरों में भारी रोष है और सभी कामों का जांच करने की मांग की है।
इस दौरान रमावती देवी, जहरी देवी, खोतरी देवी, छोटकी देवी, इना देवी, संगीता देवी, रंभा देवी, फेकना देवी, बहादुर, नगीना देवी, बुधिया देवी, पाना देवी, बेलास, चंद्रिका, गंगोत्री देवी, अमरावती देवी आदि मनरेगा मजदूर उपस्थित रहे।

Check Also

सादगी व शांति के माहौल में मनाएं दीपावली! डीएम

🔊 Listen to this महराजगंज:-दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर शनिवार को निचलौल थाना परिषद …