*महराजगंज में एफसीआई पर उत्पीड़न का आरोप लगा मिलरों ने किया प्रदर्शन*

*महराजगंज में एफसीआई के जिम्मेदारों पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाकर राइस मिलरों ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। राइस मिलर्स कल्याण एसोसिएशन के बैनर तले पहुंचे राइस मिलरों का कहना रहा कि चावल को मानक के विपरीत बताकर एफसीआई डिपो में चावल की डिलेवरी नहीं ली जा रही है। इससे ट्रक डिपो पर खड़े हैं और मिलरों को आर्थिक चपत लग रही है। मिलरों ने डीएम को ज्ञापन देकर इस समस्या का समाधान कराने की मांग की।*

*मिलरों का कहना रहा कि एफसीआई के जोगियाबारी व लोहरपुरवा दोनों डिपो का यही हाल है। धान क्रय केन्द्र से क्रय किए गए धान की हालिंग कर मिलर परिवहन ठेकेदार द्वारा एफसीआई डिपो जोगियाबारी व लोहरपुरवा सहित सिद्धार्थनगर के बर्डपुर में भेज रहे हैं। हर डिपो पर 40 से 50 ट्रकों की लंबी कतार लगी हुई है। चार से पांच दिनों बाद नंबर आने पर सीएमआर चावल को एफसीआई के लोग डैमेज बताकर रिजेक्ट कर दे रहे हैं।*
मिलरों ने कहा कि ऐसा कुछ लोगों के दबाव में* किया जा रहा है ताकि मिलरों को शोषित किया जा सके। लेकिन यही स्थिति रही तो महराजगंज के मिलर व परिवहन ठेकेदार कस्टम धान की कुटाई और लोडिंग न करने के लिए बाध्य हो जाएंगे। मिलरों ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी को पत्रक भी दिया। अफसरों से मांग की कि तत्काल डिपो पर खड़े ट्रकों को अनलोड कराया जाय, ताकि हो रही आर्थिक चपत पर अंकुश लगे।*
कहां डैमेज है? आप ही बताएं
प्रदर्शन करने आए राइस मिलर अपने साथ डिपो पर भेजे गए चावल का सैंपल भी लाए थे। इनका कहना रहा कि जबरन डैमेज बताकर चावल रिजेक्ट किया जा रहा है। चावल का सैंपल दिखाकर सवाल कर रहे थे कि कहां डैमेज है? कोई भी देखकर बता दे।*

Check Also

महिला के मौत पर सीएमओ ने लेबर रूम का किया निरीक्षण! अधीक्षक को लगाई फटकार 

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सीएमओ ने किया निरीक्षण। इस दौरान सीएचसी …