सिंदुरिया(महराजगंज):- सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के
ग्राम सभा बड़हरामीर में बृहस्पतिवार को दिन में बन रहे पानी की टंकी देखने जा रहे जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार बड़हरामीर और बौलिया राजा के सिवान में खेत में पराली जलाते हुए दो किसानों को पकड़ा। जिसमें ग्राम सभा बलिया राजा निवासी बिकाऊ यादव पुत्र गोलही, ग्राम सभा कुइयां- कंचनपुर निवासी कैलाश नाई पुत्र राम नयन को अपने खेत में पराली जलाते हुए पकड़ा।

दूसरी तरफ चौकी प्रभारी सिंदुरिया जयशंकर मिश्र राजस्व टीम जिसमे आशीष चौबे, राजेश पटेल, अविनाश, सोमनाथ भारती के साथ संयुक्त रूप से शुक्रवार को दिन में गश्त पर निकले तो सदर कोतवाली थानाक्षेत्र ग्रामसभा पतरेंगवा के सुकउ टोला निवासी जगदीश यादव पुत्र राम प्रसाद यादव एवं संजय यादव जगदीश यादव को पराली जलाते हुए पकड़ा। सभी चारों पकड़े गए आरोपियों को पुलिस चौकी सिंदुरिया लाया गया।जहाँ से कोतवाली प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह के नेतृत्व में कोतवाली लाया गया।चौकी प्रभारी सिंदुरिया जय शंकर मिश्र का कहना है पराली जलाते हुये चार व्यक्तियों को पर्यावरण उलंघन के आरोप में पकड़ा गया है।कार्यवाही की जा रही है।
Star Public News Online Latest News