लोगों ने गरीब की ईलाज करने के लिए इक्क्ठा किया चंदा

0सिंदुरिया(महराजगंज):- मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया निवासी सफी अहमद जो हार्ट का मरीज होने के कारण इलाज के अभाव में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे थे।जिसे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सिंदुरिया प्रेम सागर गुप्ता के नेतृत्व में सफी अहमद के इलाज के लिये दर्जनों लोगों ने मदद के लिये हाथ उठाया जिसमे ग्राम सभा से 16000 रुपये चंदा इकट्ठा किया गया।राजाराम भारती ने 10000 रुपये की मदद की।प्रधान प्रतिनिधि प्रेम सागर गुप्ता ने अपने चार पहिया वाहन से सफी अहमद का इलाज कराते हुये 10000 रुपये की आर्थिक मदद की जिसकी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Check Also

सादगी व शांति के माहौल में मनाएं दीपावली! डीएम

🔊 Listen to this महराजगंज:-दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर शनिवार को निचलौल थाना परिषद …