महाराष्ट्र दंगल
*रिपोर्टर- रतन गुप्ता सोनौली/नेपाल*
*महाराष्ट्र में एनसीपी नेता अजित पवार के समर्थन से बनी भारतीय जनता पार्टी की सरकार महज चार दिनों के भीतर गिर गई। भाजपा सरकार के खिलाफ शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा था कि राज्यपाल ने असंवैधानिक तरीके से देवेंद्र फडणवीस को सीएम और अजित पवार को डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई है। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट कराए जाने का आदेश दे दिया और फ्लोर टेस्ट से पहले ही सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम अजित पवार ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया। इस पूरे घटनाक्रम में भाजपा के ‘ऑपरेशन कमल’ पर शरद पवार की पावर भारी पड़ी*
*अजित को समझाने के लिए शरद पवार ने उतारी खास टीम*
*दरअसल, भतीजे अजित पवार के भाजपा के साथ जाने के बाद शरद पवार ने एक सधी हुई रणनीति के तहत इमोशनल कार्ड के जरिए भाजपा के ‘ऑपरेशन कमल’ को शिकस्त दी। शरद पवार ने इस काम के लिए अपने भरोसेमंद और वरिष्ठ नेताओं की टीम को मैदान में उतारा, जिन्हें अजित पवार को मनाने का जिम्मा सौंपा गया। इन नेताओं ने अजित पवार से मुलाकात कर उन्हें समझाने का काम बखूबी किया। सरकार गठन के बाद बदले समीकरणों में एनसीपी के नेताओं ने अजित पवार को भरोसा दिलाया कि अगर वो अपना फैसला बदलते हैं तो उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी और पार्टी में उनकी सम्मानजनक वापसी होगी*।
*शरद पवार ने खुुद भी दिया अजित को मैसेज*
*इस दौरान शरद पवार ने अजित पवार को विधायक दल के नेता के पद से तो हटाया, लेकिन पार्टी से नहीं निकाला। यानी शरद पवार ने खुद अजित पवार को मैसेज दिया कि वो अब भी पार्टी में वापसी कर सकते हैं। एनसीपी की तरफ से पार्टी के दिग्गज नेता छगन भुजबल और प्रफुल्ल पटेल ने अजित पवार से बातचीत की। इनमें से छगन भुजबल को खासतौर पर शरद पवार ने अजित पवार को समझाने की जिम्मेदारी सौंपी। यहां तक कि जब देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री कार्यालय में अपना कार्यभार संभालने गए, उस वक्त भी छगन भुजबल लगातार अजित पवार के संपर्क में थे और उन्हें अपना फैसला वापस लेने के लिए समझाने की कोशिश में लगे थे।*******†***********************************