*निचलौल ,महराजगंज ,में पराली जलाने के मामले में 29 किसानों पर केस दर्ज*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल*

*निचलौल तहसील प्रशासन ने तीन पुलिस थानों में रविवार को पराली जलाने वाले 29 किसानों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। तहसील प्रशासन ने इन सभी से जुर्माना जमा करने के लिए नोटिस भी जारी किया है।*

*निचलौल थाना क्षेत्र के सिधावें के एक, खोन्हौली के दो, परागपुर के छह किसान, जगदौर के आठ, कोठीभार थानाक्षेत्र के जहदा व भेड़िया के एक-एक किसान तथा ठूठीबारी थानाक्षेत्र के पिपरा के छह किसानों के विरुद्ध पुलिस को तहरीर देकर केस दर्ज कराया है। इन क्षेत्रों के लेखपाल ओमप्रकाश मिश्र, मुहम्मद सरफराज, रामसेवक, संजीव कुमार, अनिल कुमार कुशवाहा, त्रिलोकीनाथ शर्मा व रामानन्द चौधरी ने खसरा से मिलान कर पराली जलाने वाले किसानों को चिह्नित कर रिपोर्ट तहसीलदार को भेजी है*।

तहसीलदार राहुल देव भट्ट ने बताया कि इन किसानों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। तहसील प्रशासन ने इन्हीं किसानों से 2500-2500 रुपये प्रति किसान जुर्माना जमा करने के लिए नोटिस भी जारी किया है। तहसीलदार ने बताया कि किसानों को बार-बार मना किया जा रहा है, लेकिन इसके बाद भी पराली जलाने को लेकर किसान मनमानी कर रहे हैं। इसी वजह से सख्ती करनी पड़ रही है।

*इससे पहले शनिवार को निचलौल थाने में 27 किसानों के खिलाफ पराली जलाने के आरोप में केस दर्ज किया गया था। जबकि शुक्रवार को महराजगंज कोतवाली में 39 किसानों के खिलाफ पर्यावरण प्रदूषित करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।*****************************************

Check Also

व्यापार मंडल की पहल पर प्रमुख ने कराया चौराहे को रोशनी से जगमग।

🔊 Listen to this BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 …