*नेपाल से लेकर लखनऊ तक 100 रुपये किलो पहुंचा प्याज, दो दिन में 30 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल*

*चाईनिज प्याज ने सीमावर्ती क्षेत्रो मे खप्त 50 से 60 रुपया भारतीय बिक रहे प्याज *

 

 

*कई महीनों से आंसू निकाल रहे प्याज के दाम शनिवार को 100 रुपये तक पहुंच गए। खुदरा बाजार में अव्वल प्याज 90 तो कहीं 100 रुपये किलो तक बिका। वहीं, मध्यम श्रेणी का प्याज 70 से 80 रुपये किलो तक बिका। दो दिन में प्याज की कीमत में 30 रुपये की बढ़ोतरी हुई है*।

*सोनौली ,नौतनवा मे 80,90 तक बिक रहे है भारतीय प्याज **************************************
*गोमतीनगर पत्रकारपुरम के दुकानदार लालमन यादव ने बताया कि थोक मंडी दुबग्गा एवं सीतापुर रोड में शनिवार को प्याज की आवक पहले से घटने से इसकी थोक कीमत 80 से 85 रुपये प्रति किलो हो गई। यह पहले 50 से 55 रुपये थी। इस कारण प्याज 100 रुपये किलो में बेचा।*

*हालांकि, बीते शुक्रवार को थोक मंडी से खरीद कर लाया गया प्याज 90 रुपये किलो तक बिका। डालीगंज के दुकानदार प्यारे लाल ने बताया कि कीमत बढ़ने से शनिवार को बहुत से दुकानदारोें ने प्याज नहीं बेचा। दुबग्गा मंडी के आढ़ती ने बताया कि कई दिनों से नासिक से प्याज की आवक में कमी आई है।*

उम्मीद थी कि नासिक व अलवर के प्याज की आवक बढ़ने से कीमत में कमी आएगी, पर अब तो फरवरी तक कोई उम्मीद नहीं लग रही है। सर्दी में प्याज की खपत बढ़ने से भी कीमत में उछाल आ रहा है।। *प्याज की खुदरा कीमतें*
बाजार — रुपये प्रति किलो। गोमतीनगर — 90-100
फैजाबाद रोड — 80- 90
निशातगंज — 80-100
डालीगंज — 80-90
चौक — 70-80
नरही — 90-100 नौतनवा /सोनौली ——90 -80 नेपाल चाईनिज प्याज ———–50रुपाया नेपाल भारतीय प्याज :——70-80 रुपाया**************************************

Check Also

व्यापार मंडल की पहल पर प्रमुख ने कराया चौराहे को रोशनी से जगमग।

🔊 Listen to this BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 …