*कोंच(जालौन)* बुधवार को सीओ शीशराम सिंह ने ओआर लेकर कहा कि जिन के पास विवेचनायें है वह समय सीमा के अंदर ऊन्हे पूरी करे नही तो कार्यवाही होगी सीओ ने सभी थानेदारों ओर दरोगाओं को निर्देश दिया है कि अपने अपने क्षेत्रों में यह भी देखे की अगर किसी व्यक्ति के पास शस्त्र लाइसेंस है
और वह शस्त्र चलाने में सक्षम नही है तो ऐसे शस्त्र धारकों पर शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यबाही जरूर करे उन्होंने कहा कि सभी विवेचक गण अपनी विवेचनाओं को जल्द निस्तारण करे उन्होंने बताया कि कोंच कोत वाली की 74 कैलिया थाने की 25 एट थाने की 44 और नदीगांव थाने की 12 विवेचनाये है इस दौरान प्रभारी निरीक्षक ललितेश नारायण त्रिपाठी मंडी चौकी प्रभारी राजीव कान्त यादव सुरई चौकी प्रभारी ब्रजेश यादव सागर चौकी प्रभारी सुरेन्द्र कुमार सिंह खेडा चौकी प्रभारी राजवीर सिंह दरोगा प्रभुदयाल दरोगा मुंन्ना लाल दरोगा कमल नारायण दरोगा राकेश कुमार शुक्ला एट एसओ अरुणकुमार तिबारी दरोगा शिवकरन वर्मा दरोगा हरिशंकर अवस्थी नदीगांव थानेदार विनय कुमार दिवाकर दरोगा बंशराज यादव दरोगा सतेंद्र कुमार द्विवेदी दरोगा लक्ष्मी प्रसाद दरोगा अमित कुमार सिंह कैलिया थानाध्यक्ष योगेंद कुमार पटेल दरोगा केदार सिंह परिहार दरोगा राकेश कुमार दरोगा राजेन्द्र कुमार दरोगा प्रदीप कुमार सहित कई पुलिस कर्मी मोजूद रहे
*रिपोर्टर- पवन कुमार राठौर*