*फरेन्दा:-फ़िल्मी स्टाइल में चार बदमाशों ने HDFC बैंक से लुटे 20 लाख रुपए*

*दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने पूरी घटना को अंजाम दिया. 3 बदमाश हेलमेट पहने हुए थे, जबकि एक ने कपड़े से अपना चेहरा ढका हुआ था.*

*महाराजगंज: फ़िल्मी स्टाइल में चार बदमाशों ने HDFC बैंक से लुटे 20 लाख रुपए*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल*

*महाराजगंज. फरेंदा थाना क्षेत्र स्थित एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) से चार नकाबपोश असलहाधारी बदमाशों (Miscreants) द्वारा लाखों की लूट (Loot) का मामला सामने आया है. घटना के बाद पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटे हैं. दिनदहाड़े हुई इस घटना को पुलिस (Police) के लिए एक बड़ी चुनौती के तौर पर देखा जा रहा है. बैंक रॉबरी (Bank Robbery) की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है.

दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने पूरी घटना को अंजाम दिया. 3 बदमाश हेलमेट पहने हुए थे, जबकि एक ने कपड़े से अपना चेहरा ढका हुआ था. चारों बैंक के अंदर पहुंचकर पहले तो लोगों को धमकाया और उसके बाद लाखों रुपए नगद लेकर फरार हो गए. यह पूरी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.

*पुलिस ने किया जल्द खुलासे का दावा*
फिल्मी अंदाज में घटना को अंजाम देती इस वारदात से पुलिस के अधिकारियों के होश उड़े हुए हैं मौके पर पहुंची पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान के साथ पुलिस टीम ने अपराधियों के बारे में जानकारी शुरू कर दी है। एसपी का कहना है कि पूर्व में हुई कुछ घटनाओं की तरह ही यह भी घटना हुई है. जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जायेगा और रुपयों की रिकवरी भी की जाएगी.

*मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे पुलिस अधीक्षक*

*फिलहाल महाराजगंज के फरेंदा में* दिनदहाड़े हुई फिल्मी अंदाज में बैंक लूट की घटना से हर कोई पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है. देखना दिलचस्प होगा कि अब इस घटना के बाद पुलिस कैसे अपराधियों से निपटती है.************************************

Check Also

सादगी व शांति के माहौल में मनाएं दीपावली! डीएम

🔊 Listen to this महराजगंज:-दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर शनिवार को निचलौल थाना परिषद …