*रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल*
*घटनास्थल पर जुटी भीड़*
*महराजगंज के पनियरा थाना क्षेत्र के मुजरी कस्बे में मां के साथ दवा कराने आई यूवती को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई।*
*लोगों की भीड़ के कारण करीब आधे घंटे तक राजमार्ग का संचालन बंद रहा। इस दौरान सड़क से आने-जाने वाले वाहनों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।*
*घटना पनियरा थाना क्षेत्र की है, जहां 20 वर्षीय रीना अपनी मां के साथ बुधवार सुबह करीब 10 बजे मुजुरी चौराहे पर दवा लेने के लिए गई थी। वापस लौटते वक्त बेटी रानी रास्ते में कैंपियरगंज से पनियरा जा रही तेज रफ्तार की ट्रक की चपेट में आ गई*।
*रानी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में चौकी प्रभारी केके गुप्ता ने बताया कि वाहन को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।************************************