*कुशीनगर: तेज रफ़्तार वाहन ने पशुओं को रौंदा, 100 से ज्यादा भेड़ों की मौत, चरवाहा भी घायल*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल*

 

*घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सड़क पर फैले भेड़ों के शवों को हटाने में जुटी है. पुलिस उस गाड़ी का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि किस वाहन से यह हादसा हुआ है*.

*कुशीनगर: तेज रफ़्तार वाहन ने पशुओं को रौंदा, 100 से ज्यादा भेड़ों की मौत, चरवाहा भी घायल*

*कुशीनगर. कुबेरस्थान थाने के गांगरानी चौराहे के पास एक तेज रफ़्तार वाहन ने बेजुबान पशुओं को रौंद दिया. इस हादसे में सौ से अधिक भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई. सोमवार सुबह चरवाहे भेड़ों को चराने के लिए निकले थे. इस हादसे में एक चरवाहा भी घायल हुआ है, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.**

*घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सड़क पर फैले भेड़ों के शवों को हटाने में जुटी है. पुलिस उस गाड़ी का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि किस वाहन से यह हादसा हुआ है.*******†***********************

Check Also

सादगी व शांति के माहौल में मनाएं दीपावली! डीएम

🔊 Listen to this महराजगंज:-दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर शनिवार को निचलौल थाना परिषद …