*मऊ गैस सिलेंडर हादसा: सीएम योगी ने लिया संज्ञान, DM-SP को दिए निर्देश*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता सोनौली /नेपाल*

*हादसे 12 घायल हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस (Police) और फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है. पुलिस का कहना है कि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है*.

*मऊ गैस सिलेंडर हादसा: सीएम योगी ने लिया संज्ञान, DM-SP को दिए निर्देश*

*मऊ. मोहम्दाबाद कोतवाली क्षेत्र के वलीदपुर गांव में रसोई गैस का सिलेंडर (Gas Cylinder) फटने से दो मंजिला मकान ध्वस्त हो गया. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. सीएम योगी ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतक के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. सीएम ने मऊ के डीएम-एसपी समेत सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि घायलों को हर संभव राहत और चिकित्‍सकीय सहायता प्रदान करें*.

*हादसे 12 घायल हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस (Police) और फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है. पुलिस का कहना है कि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है. हादसे में घायल 15 लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. इलाज के दौरान तीन अन्य लोगों की भी मौत हो गई. जिस समय यह हादसा हुआ उस समय मकान में करीब दो दर्जन लोग मौजूद थे. फिलहाल राहत कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है.*

*घटना सुबह साढ़े सात बजे की है. सिलेंडर फटने के बाद मकान में आग लग गई, जिसे देखकर आस-पास के लोग मकान के अंदर घुसे. इसके बाद मकान भरभराकर गिर गया. अभी तक 10 लोगों के मरने की पुष्टि हो गई है, जबकि 12 अन्य घायल हैं, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है. फिलहाल जेसीबी के माध्यम से मलबे को हटाने का काम चल रहा है. मौके पर एम्बुलेंस भी मौजूद है ताकि घयलों को जल्द से जल्द चिकित्‍सकीय सुविधा मुहैया कराई जा सके.***********************************

Check Also

सादगी व शांति के माहौल में मनाएं दीपावली! डीएम

🔊 Listen to this महराजगंज:-दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर शनिवार को निचलौल थाना परिषद …